आज शाम को ZEE Music पर रिलीज होगा Audi Chaiwala का दूसरा गाना, नए अंदाज में दिखाई देगे मन्नु शर्मा

आज शाम को रिलीज होगा Audi Chaiwala का सांग्स ishq Ho Tum
जानकारी देते हुए मन्नु शर्मा ने बताया कि उनका दूसरा गाना (ishq Ho Tum) आज शाम को ZEE Music पर रिलीज किया जाएगा। गाने के निर्माता जाकिर हुसैन है। वहीं गाने के singer & composer अनुराग मौर्य है। गाने में lyrics साहिल सुल्तानपूरी के है। गाने के डायरेक्टर के तौर पर जीतेन्द्र सिंह तंवर और प्रभजॉय सिंह क्वात्रा ने काम किया है। वहीं गाने में एक्टर के तौर पर मन्नु शर्मा और मॉडल के तौर पर सवीता सागर ने काम किया है।
जानिए कौन है Audi Chaiwala
हरियाणा के गांव मंगाली के रहने वाले मन्नु शर्मा ने बिजनेस करने के लिए मुंबई आने का प्लान बनाया। यहा आकर मन्नु शर्मा ने अलग तरीके से काम करने की सोची। इसके बाद मन्नू ने मुंबई में लोगों को हरियाणा के स्वाद वाली चाय परोसने का निर्णय लिया और लोगों को आकर्षित करने के लिए तीन करोड़ की गाड़ी में चाय बेचने लगा. मुंबई में इन चाय वालों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ऑडी चायवाला के स्टाल पर लोगों की भीड़ लग रही है. जानकारी देते हुए मन्नु शर्मा ने बताया कि वे हर शाम मुंबई के लोखंडवाला बैकरोड पर चाय का स्टॉल लगाते हैं. उन्होंने बताया कि वह ऑडी का इस्तेमाल नई और अलग मार्केटिंग रणनीति के तहत कर रहे हैं.