अपडेट वर्जन में दिखाई देगी हीरो होंडा की 'आइकॉनिक' बाइक CD100
पुराने समय में सबके दिलों पर राज करने वाली हीरो होंडा की 'आइकॉनिक' बाइक CD100 अपने नए अवतार में मार्केट में दोबारा दिखाई देने वाली है।
Updated: Sep 27, 2024, 11:41 IST
| 
Headlines Haryana: डेस्क, पुराने समय में सबके दिलों पर अपनी छाप छोड़ने वाली हीरो होंडा की 'आइकॉनिक' बाइक CD100 अपने नए अवतार में मार्केट में दोबारा दिखाई देने वाली है। जानकारी के तौर पर बता दें कि पुराने समय में Hero Honda CD100 इतनी पॉप्युलर थी कि लगभग हर भारतीय इसे खरीदने का सपना देखता था। उस समय की ये आइकॉनिक बाइक अपनी मजबूती, परफॉर्मेंस और किफायती दाम के चलते खूब पसंद की जाती थी।
नए अवतार में दिखाई देगी Hero Honda CD100?
Hero Honda CD100 को खरीदने की मंशा रखने वालों के लिए कंपनी की ओर से खुशखबरी है। आने वाले दिनों में कंपनी की ओर से Hero Honda CD100 को नए अवतार में मार्केट में उतारा जाएगा। फिलहाल कंपनी ने अभी इसे चीन के बाजार में उतारा है।
जानिए भारतीय बाजार में कब लांच होगी Hero Honda CD100?
Hero Honda CD100 की लांचिग को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है लेकिन वहीं होंडा कंपनी की ओर से कुछ समय पहले अपने एक स्टेटमेंट में बताया गया था कि कंपनी भारत में किफायती और बेहतर माइलेज वाले मॉडल लांच करने जा रही है। जिसके आधार पर ये कहा जा सकता है कि कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में Hero Honda CD100 के नए अवतार को लांच करेगी।