home page

हरियाणा में मतदाताओं के लिए काम की खबर, समय रहते जांच ले ये चीजें

Haryana Chunav Helpline: हरियाणा में 5 सिंतबर 2024 को विधानसभा चुनाव होने है। जिसको लेकर सभी पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपना नामाकंन कल यानि 12 सिंतबर को जमा करवा कर अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मतदाताओं को लेकर अहम जानकारी प्रदान की गई है। जिन्हें जानना हर मतदाता के लिए जरूरी है। 
 | 
Haryana Chunav Helpline

Headlines Haryana: डिजिटल डेस्क, Haryana Chunav Helpline: हरियाणा में 5 सिंतबर 2024 को विधानसभा चुनाव होने है। जिसको लेकर जिसको लेकर हिसार जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम व अपने मतदान केंद्र की जानकारी चेक कर लें। केवल वही नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है जिनका नाम मतदाता मतदाता सूची में दर्ज है।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम व अपना मतदान केंद्र चेक करना बेहद आसान है। जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में इस बार कुल 1333 मतदान केंद्र हैं। ऐसे में प्रत्येक मतदाता अपने मतदान केंद्र के बारे में जानकारी मतदान से पूर्व प्राप्त कर ले। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को घर बैठे आसानी से किया जा सकता है। 

ऑनलाइन घर बैठे कैसे चैक करे मतदाता सूची में अपना नाम? (Haryana Chunav Helpline)

जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि चुनाव आयोग ने कई ऑनलाइन सर्विस लॉन्च की हैं जिनके जरिये मतदाता सूची में नाम व पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1950 पर फोन करके भी मतदाता पोलिंग बूथ व मतदाता सूची के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप पर भी मतदाता सूची, पोलिंग बूथ आदि को लेकर जानकारी उपलब्ध है।

कैसे डाउनलोड करें अपना वोटर कार्ड? (Haryana Chunav Helpline)

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा ई-ईपीआईसी की सुविधा शुरु की हुई है। मतदाता घर बैठे ही चुनाव आयोग की वेबसाइट से अपना फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पोलिंग बूथ पर मतदाता वोटर कार्ड के अलावा 11 अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर भी वोट डाल सकते हैं। इनमें आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय का स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन आदि शामिल हैं।


मोबाइल पर भेजे गए मैसेज का खर्च उठाएगा उम्मीदवार (Haryana Chunav Helpline)
जिला निर्वाचन अधिकारी  प्रदीप दहिया ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव में प्रचार के दौरान प्रत्याशी की ओर से बल्क में भेजे गए एसएमएस का खर्च उसी के  चुनाव खर्चे में जोड़ा जाएगा। ये एसएमएस आडियो, वीडियो, टेक्स्ट आदि किसी भी प्रकार के हो सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी गठित कर दी गई है। जो कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी निगरानी रख रही है। उन्होंने बताया कि जो उम्मीदवार चुनाव के दौरान बल्क एसएमएस की सुविधा इस्तेमाल करने का इच्छुक है।

उसे इसके लिए एमसीएमसी कमेटी से सर्टिफाइड रूप में अनुमति लेनी होगी। संबंधित उम्मीदवार इसके लिए लघु सचिवालय के चतुर्थ तल पर स्थित डीआईपीआरओ कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयोग  की ओर से  सोशल मीडिया के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मतदान की समाप्ति से 48 घंटे पहले तक की अवधि के दौरान राजनीतिक प्रकृति के बल्क में एसएमएस भेजने पर प्रतिबंध रहेगा। चुनाव प्रचार के दौरान मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों को ऐसे बल्क एसएमएस की जानकारी मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी के संज्ञान में लाने के निर्देश दिए गए हैं। 


नामांकन से लेकर मतगणना तक जनरल ऑब्जर्वर करेंगे निगरानी (Haryana Chunav Helpline)
 जिला निर्वाचन अधिकारी  प्रदीप दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी नागरिक या उम्मीदवार चुनाव से संबंधित शिकायत करने या कोई सूचना देने के लिए आदमपुर एवं उकलाना विधानसभा के लिए जनरल ऑब्जर्वर नलिनी कठोतिया (70823-19993), नारनौंद व हांसी विधानसभा के लिए जनरल ऑब्जर्वर डी मुरलीधर रेड्डी (70823-09992), हिसार व बरवाला विधानसभा के लिए जनरल ऑब्जर्वर केडी लखानी (70823-09991) तथा नलवा विधानसभा के लिए जनरल ऑब्जर्वर पी रमन्ना सरस्वती (70829-75007) से मधुबन पार्क के समीप स्थित कैनाल रेस्ट हाउस में प्रतिदिन प्रात: 10 से 11 बजे तक व्यक्तिगत रूप मिल सकते हैं।


उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पुलिस से संबंधित सुझाव एवं शिकायतों के लिए सियास ए (70823-04477) तथा हिसार, बरवाला एवं नलवा विधानसभा के व्यय पर्यवेक्षक विजय कुमार मंगला (70829-78007) तथा आदमपुर, उकलाना, नारनौंद व हांसी विधानसभा के व्यय पर्यवेक्षक आदित्य कुमार आनंद (70829-98007) से मधुबन पार्क के समीप स्थित कैनाल रेस्ट हाउस में प्रतिदिन प्रात: 10 से 11 बजे तक व्यक्तिगत रूप मिल सकते हैं।


आचार संहिता के उल्लंघन की कहां करें शिकायत? (Haryana Chunav Helpline)
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने कहा कि चुनाव आयोग ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को सशक्त करते हुए चुनाव व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने सी-विजिल एप बनाया है जिस पर कोई भी नागरिक फोटो, वीडियो व ऑडियो बनाकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन बारे शिकायत दर्ज कर सकता है तथा शिकायत मिलते ही 100 मिनट के अंदर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। खास बात ये है कि एप नागरिकों को उनके व्यक्तिगत पहचान का खुलासा किए बिना गुमनाम रूप से शिकायत करने की भी अनुमति देता है।

Around the web