home page

Haryana New Train: हरियाणा रेलयात्रियों को नई ट्रेन की सौगात, सप्ताह में तीन दिन होगा संचालन

Haryana New Train:रेलवे विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा को ओर बेहतर बनाने को लेकर नई ट्रेन का संचालन कर दिया गया है। जोकि सप्ताह में तीन दिन चलेगी। आइए जानते है नई ट्रेन का हरियाणा के किन स्टेशनों को होगा फायदा
 | 
Haryana New Train between indore to biwani
Headline Haryana: डेस्क, Haryana New Train: यात्रियों की सुविधा को ओर बेहतर बनाने को लेकर रेलवे विभाग द्वारा समय समय पर सुविधाओं में बदलाव किया जाता है ताकि यात्रियों को सफर के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। ऐसे में अब रेलवे द्वारा हरियाणा में लंबी दूरी की नई ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पश्चिम रेलवे इंदौर से भिवानी के बीच अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। जोकि सप्ताह में तीन दिन चलेगी। बता दें कि इंदौर से ट्रेन का संचालन 13 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक किया जाएगा जबकि भिवानी से यह ट्रेन 14 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक चलेगी।

जानिए हरियाणा की नई ट्रेन की समय शारणी (Haryana New Train)
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर से ट्रेन का संचालन 13 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक किया जाएगा जबकि भिवानी से यह ट्रेन 14 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक चलेगी। इंदौर- भिवानी स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर से 29 दिसंबर के बीच हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार शाम 7.20 बजे इंदौर से चलकर हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार दोपहर 1.05 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में भिवानी- इंदौर स्पेशल ट्रेन तय अवधि में हर मंगलवार और शनिवार दोपहर 2.50 बजे भिवानी से रवाना होकर बुधवार और रविवार सुबह 7 बजे इंदौर आगमन करेगी.

आईसीएफ कोच से चलने वाली ट्रेन में एसी श्रेणी के अलावा स्लीपर और सामान्य श्रेणी समेत 22 कोच लगाए जाएंगे। बीच रास्ते यह ट्रेन दोनों दिशाओं में फतेहाबाद, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, दौंड, अलवर और रेवाड़ी समेत अन्य स्टेशनों पर ठहराव करते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचेगी।


 

Around the web