Haryana News: हरियाणा में 43 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण, बनेगा नया एक्सप्रेसवे

Headlines Haryana: डेस्क, Haryana New Expressway: यात्रियों को जाम से निजात दिलाने को लेकर और उनके सफर को पहले से ज्यादा आसान बनाने को लेकर हरियाणा में 32 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेस बनाया जा रहा है। जोकि अलीगढ़ से पलवल के बीच बनकर तैयार होगा। एक्सप्रेस वे को लेकर टेंडर की प्रकिया शुरू हो चुकी है। जानकारी के तौर पर बता दें कि हरियाणा के इस नए एक्सप्रेस वे से नोएडा और गुरूग्राम का सफर पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा।
2300 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा हरियाणा का नया एक्सप्रेस(Haryana New Expressway)
हरियाणा में यात्रियों की सुविधा के लिए 32 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है। जोकि 2300 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा।
जानकारी के तौर पर बता दें कि हरियाणा में बनने वाले नए एक्सप्रेस वे के बनजाने के बाद अलीगढ़ से दिल्ली, मथुरा, आगरा, एनसीआर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, पलवल, हरियाणा तक जाने वाले लोगों को बहुत राहत मिलेगी। इस एक्सप्रेस वे के जरिये 1 घंटे में सारसौल से यमुना एक्सप्रेस वे तक का सफर तय हो सकेगा।
हरियाणा के इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण (Haryana New Expressway)
हरियाणा में यात्रियों की सुविधा के लिए 32 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है। जिसके लिए हरियाणा के 43 गावों की जमीन का अधिग्रहण होगा। बताया जा रहा है कि जिन गांव की जमीनों का अधिग्रहण किया गया वहां पर जीपीएस से निशान देना भी शुरू कर दिया गया है। जमीन पर काम शुरु कर दिया गया है। उपाध्यक्ष एडीए अपूर्वा दुबे का कहना है कि महायोजना-2031 में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस सबसे जरूरी योजना है।