home page

हरियाणा के मौसम में ठंडक, बारिश को लेकर जारी हुआ ताजा अपडेट

IMD Weather Update: पंजाब और हरियाणा के मौसम में ठंडक नजर आने लगी है। पिछले दिनों हुई बारिश से तापमान में काफी बदलाव देखने को मिला है। आइए जानते है हरियाणा और पंजाब को लेकर आईएमडी का ताजा मौसम अपडेट
 | 
IMD Weather Update 15 september 2024
Headlines Haryana: डेस्क, IMD Weather Update: आईएमडी की ओर से पंजाब और हरियाणा के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया गया है। जिसके अनुसार पंजाब के पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं तापमान को लेकर कोई बदलाव दिखाई नहीं दे रहा है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब का तापमान 24 से 35 डिग्री के बीच रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार सबसे अधिक तापमान लुधियाना के समराला में 36.2 डिग्री दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में सबसे अधिक तापमान 32.6 डिग्री दर्ज किया गया है।


जानिए कैसा रहेगा पंजाब का मौसम ? (IMD Punjab Weather Update)

मौसम विभाग के अनुसार जारी ताजा अपडेट के अनुसार मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है, जिससे बारिश की संभावना बन रही है। चंडीगढ़, पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, एसएएस नगर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, संगरूर और मानसा समेत पंजाब के 10 जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग में इन जगहों के लिए अलर्ट जारी किया है यहां पर अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।

जानिए कैसा रहेगा हरियाणा का मौसम ? (IMD Haryana Weather Update)

HAU के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. एमएल खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में 18 सितंबर तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान मानसून ट्रफ उत्तर दिशा की ओर सामान्य स्थिति में रहेगी तथा अरब सागर से आने वाली नम हवाओं के कारण प्रदेश में मानसूनी हवाओं की सक्रियता बढ़ने की संभावना है, जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश जिलों में रुक-रुक कर तेज हवाएं चलने तथा गरज के साथ छींटे पड़ने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
 

Around the web